Daily Current Affairs / बांग्लादेश में बढ़ते राजनीतिक संकट के बीच शेख हसीना को 21 साल की सज़ा
Category : International Published on: November 29 2025
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पुर्बाचल न्यू टाउन प्रोजेक्ट में भूमि आवंटन से जुड़े तीन भ्रष्टाचार मामलों में कुल 21 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है। उनके बेटे साजिब वाजेद जॉय और बेटी साइमा वाजेद पुतुल को भी पाँच-पाँच साल की सज़ा मिली है। यह फैसला हाल ही में मानवता के खिलाफ अपराध वाले मामले में मिली मौत की सज़ा के बाद आया है, जिससे फरवरी 2026 के चुनावों से पहले देश का राजनीतिक तनाव और गहरा हो गया है तथा बांग्लादेश के राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव दिख रहा है।