Daily Current Affairs / सेबी ने ₹4,843 करोड़ की 'अवैध कमाई' को लेकर Jane Street ग्रुप पर प्रतिबंध लगाया:
Category : Business and economics Published on: July 07 2025
SEBI ने अमेरिकी निवेश कंपनी Jane Street और उसकी सहयोगी संस्थाओं (जैसे Jane Street Singapore, Asia Trading) को भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग से प्रतिबंधित कर दिया है। आरोप है कि इन्होंने बैंक निफ्टी इंडेक्स में हेरफेर कर ₹4,843.6 करोड़ की अवैध कमाई की।