Category : Appointment/ResignationPublished on: November 30 2024
Share on facebook
भारतीय स्टेट बैंक और यूरोप की सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधक कंपनी अमुंडी के बीच संयुक्त उद्यम SBI फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड (SBI FM) ने नंद किशोर को अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।
किशोर शमशेर सिंह का स्थान लेंगे, जिनके पास भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अंतर्राष्ट्रीय परिचालन, ट्रेजरी, कॉर्पोरेट बैंकिंग और खुदरा बैंकिंग सहित विविध बैंकिंग क्षेत्रों में 34 वर्षों का व्यापक अनुभव है।