Daily Current Affairs / संदीप भारद्वाज बने पेटीएम मनी के नए एमडी और सीईओ:
Category : Appointment/Resignation Published on: July 24 2025
HDFC सिक्योरिटीज में मुख्य ऑपरेटिंग और डिजिटल अधिकारी रहे संदीप भारद्वाज को जुलाई 2025 में पेटीएम मनी का नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। वे राकेश सिंह का स्थान लेंगे, जो पेटीएम समूह में नई भूमिका निभाएंगे।