Daily Current Affairs / साक्षी चौधरी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में महिलाओं की 54 किलोग्राम श्रेणी में गोल्ड जीता:
Category : Sports Published on: July 09 2025
अस्ताना, कजाखस्तान में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत की साक्षी चौधरी ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में अमेरिका की योसेलीन पेरेज़ को हराकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 30-27 के दो और 29-28 के तीन स्कोर से विजय हासिल की। भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल तीन स्वर्ण पदक जीते।