Daily Current Affairs / राहुल वीएस बने भारत के 91वें शतरंज ग्रैंडमास्टर
Category : Sports Published on: November 10 2025
21 वर्षीय राहुल VS ने फिलीपींस में आयोजित 6th ASEAN Individual Championship 2025 जीतकर भारत के 91वें शतरंज ग्रैंडमास्टर का खिताब प्राप्त किया। उन्होंने 2021 में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर (IM) की उपाधि प्राप्त की थी और इस जीत से उनका अंतिम ग्रैंडमास्टर (GM) मानदंड पूरा हुआ। यह उपलब्धि भारत के वैश्विक शतरंज मानचित्र में तेजी से उभरने का संकेत है।