Daily Current Affairs / SBI और केनरा बैंक के बाद PNB ने भी न्यूनतम बैलेंस शुल्क हटाया:
Category : Business and economics Published on: July 04 2025
पंजाब नेशनल बैंक ने सभी बचत खातों में न्यूनतम औसत बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाले शुल्क को 1 जुलाई 2025 से समाप्त कर दिया है। बैंक ने सभी बैलेंस स्लैब्स के लिए ब्याज दरों में भी कटौती की है। यह निर्णय महिलाओं, किसानों और निम्न आय वर्ग के खाताधारकों को राहत देने के लिए लिया गया है।