Category : MiscellaneousPublished on: March 17 2025
Share on facebook
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 मार्च 2025 को नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग 2025 के 10वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग कार्यक्रम 19 मार्च तक चलेगा।
इस वर्ष कार्यक्रम का थीम हैं कालचक्र- लोग, शांति और पृथ्वी। कार्यक्रम के दौरान विश्व के नीति निर्माता और चिंतक छह मुख्य विषयों पर विचार मंथन करेंगे।
इनमें पॉलीटिक्स इन्टरप्टेड – शिफ्टिंग सेंड्स एंड राइजिंग टाइड्स, रिसोल्विंग द ग्रीन ट्राइलेमा: हू, वेयर एंड हाउ तथा डिजीटल प्लेनेट्स- एजेंट्स, एजेंसीस एंड एब्सेंसेस शामिल हैं।