Category : Appointment/ResignationPublished on: February 25 2023
Share on facebook
ओएनजीसी के अपतटीय निदेशक पंकज कुमार कंपनी के पहले उत्पादन निदेशक बन गए हैं।
कैबिनेट (एसीसी) ने निदेशक (उत्पादन) के नव सृजित पद पर पंकज कुमार को जारी रखने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओएनपीजी) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो निदेशक (ऑनशोर) और निदेशक (तटवर्ती) के पदों के विलय के बाद सृजित किया गया है।
पंकज कुमार सितंबर 2021 से ऑफशोर निदेशक के रूप में ओएनजीसी में काम कर रहे हैं।
उनके पास ओएनजीसी के व्यवसाय संचालन में 35 से अधिक वर्षों का अनुभव भी है।