Daily Current Affairs / ऑपरेशन सागर बंधु – भारत ने श्रीलंका के लिए चार और युद्धपोत भेजे:
Category : Defense Published on: December 10 2025
चक्रवात से प्रभावित श्रीलंका को खोज एवं बचाव तथा मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए चल रहे ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भारतीय नौसेना ने INS घरियाल, LCU 54, LCU 51 और LCU 57 सहित चार और जहाज भेजे हैं ताकि 1,000 टन राहत सामग्री पहुंचाई जा सके। इससे पहले INS विक्रांत, INS उदयगिरि और INS सुखन्या ने राहत और हेलीकॉप्टर आधारित बचाव सहायता प्रदान की थी। तीनों LCU जहाज 7 दिसंबर 2025 की सुबह कोलंबो पहुँचे और आवश्यक राहत सामग्री श्रीलंकाई अधिकारियों को सौंप दी।