Daily Current Affairs / नितिन गुप्ता ने NFRA के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला, वित्तीय ऑडिट निगरानी को और मज़बूती देंगे:
Category : Appointment/Resignation Published on: July 26 2025
पूर्व CBDT अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने 23 जुलाई 2025 को नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। उनके साथ स्मिता झिंगरन, पी. डेनियल और सुशील कुमार जैसवाल ने पूर्णकालिक सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। नया नेतृत्व पारदर्शिता बढ़ाने, वैश्विक ऑडिट मानकों को अपनाने और वित्तीय रिपोर्टिंग के प्रति जनविश्वास को मज़बूत करने की दिशा में काम करेगा।