भारतीय नौसेना के नीरज कुमार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 50m राइफल 3 पोजीशंस स्पर्धा में 464.1 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने रजत (462.4 अंक) और महाराष्ट्र के स्वप्निल कुमार ने कांस्य (447.7 अंक) हासिल किया।
10m एयर पिस्टल मिश्रित टीम में हरियाणा का स्वर्ण – हरियाणा के सुरूचि सिंह और परमोद ने 10m एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में राजस्थान की अंजलि शेखावत और उमेश चौधरी को 17-7 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।