राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की कार्यकारी समिति की 50वीं बैठक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के महानिदेशक श्री जी अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई।
जहां लगभग 692 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
सात परियोजनाओं में से चार उत्तर प्रदेश और बिहार में सीवेज प्रबंधन से संबंधित हैं। एनएमसीजी ने अब तक लगभग 38,126 करोड़ रुपये की कुल 452 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनमें से 254 पूरी हो चुकी हैं।
परियोजना का उद्देश्य भारत में मीठे पानी के संसाधनों और इसकी जैव विविधता को विकसित करना है।