Daily Current Affairs / विकसित भारत के लिए व्यापक एसडीजी एलाइनमेंट फ्रेमवर्क विकसित करने हेतु MoSPI और IICA के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर
Category : Business and economics Published on: November 04 2025
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था, भारतीय कॉर्पोरेट कार्य संस्थान (IICA) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सहयोग का उद्देश्य विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप एक व्यापक एसडीजी एलाइनमेंट फ्रेमवर्क विकसित करना है, जो राष्ट्रीय, राज्य, ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन) तथा सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व) संकेतकों को एकीकृत करेगा। यह फ्रेमवर्क राष्ट्रीय संकेतक रूपरेखा (National Indicator Framework - NIF) पर आधारित होगा, जो भारत की सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की दिशा में प्रगति का आकलन करने का प्रमुख साधन है।