Daily Current Affairs / मोनिका रानी को न्याय विभाग में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया
Category : Appointment/Resignation Published on: February 07 2025
मोनिका रानी, 2010 बैच की भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS) अधिकारी, को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर न्याय विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया है, जहां वे 1 जनवरी, 2028 तक या अगले आदेश तक कार्य करेंगी।