Daily Current Affairs / MNRE ने बायोमास कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों में किए अहम संशोधन:
Category : National Published on: July 01 2025
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने राष्ट्रीय बायोएनेर्जी कार्यक्रम के अंतर्गत बायोमास योजना (Phase-I) के दिशा-निर्देशों में संशोधन किए हैं। यह बदलाव FY 2021–22 से 2025–26 तक के लिए लागू हैं और इनका उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना, व्यापार में सुगमता और बायोमास तकनीकों को तेजी से अपनाना है।