Daily Current Affairs / IPO के जरिए ₹4,250 करोड़ जुटाने को Meesho को शेयरधारकों की मंज़ूरी, भारत में स्थानांतरण के बाद बड़ी पहल:
Category : Business and economics Published on: July 01 2025
सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी Meesho को आईपीओ के माध्यम से ₹4,250 करोड़ तक की राशि जुटाने के लिए शेयरधारकों की स्वीकृति मिल गई है। यह प्रस्ताव 25 जून को हुई असाधारण आम सभा (EGM) में पारित हुआ। Meesho ने हाल ही में अमेरिका से भारत में अपने डोमिसाइल को स्थानांतरित किया है। इसके साथ ही सह-संस्थापक विदित आत्रेय को चेयरमैन व प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।