Category : InternationalPublished on: February 12 2025
Share on facebook
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रेट्जके वनडे डेब्यू पर 150+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने, उन्होंने 148 गेंदों में 150 रन की पारी खेली।
इससे पहले वनडे डेब्यू पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड 1978 में वेस्टइंडीज के डी.एल. हेन्स (148 रन) के नाम था, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए यह रिकॉर्ड कॉलिन इन्ग्राम (124 रन, 2010) के नाम था।