Category : Appointment/ResignationPublished on: April 04 2022
Share on facebook
महिंद्रा फाइनेंस और सिंगापुर के मैन्युलाइफ इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के संयुक्त उद्यम महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने तत्काल प्रभाव से एंथनी हेरेडिया को अपना प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया है।
हेरेडिया आशुतोष बिश्नोई का स्थान लेंगे।
महिंद्रा मैन्युलाइफ इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, जिसे पहले महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के नाम से जाना जाता था, महिंद्रा मैन्युलाइफ म्यूचुअल फंड के निवेश प्रबंधक के रूप में कार्य करता है जिसे पहले महिंद्रा म्यूचुअल फंड के नाम से जाना जाता था।