मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला देश का पहला 'हर घर जल' प्रमाणित जिला बन गया है।
बुरहानपुर को 'दखिन का दरवाजा' भी कहा जाता है।
मंत्रालय ने कहा कि 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन के शुभारंभ के समय बुरहानपुर के कुल 1,01,905 घरों में से केवल 37,241 ग्रामीण परिवारों (36.54 प्रतिशत) के पास नल कनेक्शन के माध्यम से पीने का पानी था।