Category : MiscellaneousPublished on: January 16 2025
Share on facebook
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने भारतीय नौसेना के लिए दूसरा मल्टी-पर्पस पोत INS उत्कर्ष का शुभारंभ किया, यह पोत चेन्नई के पास कत्तुपल्ली शिपयार्ड से लॉन्च किया गया, और पहले मल्टी-पर्पस पोत INS समर्थक की लॉन्चिंग के तीन महीने के भीतर यह लॉन्च हुआ।
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) भारतीय नौसेना के लिए तीन कैडेट ट्रेनिंग शिप और छह अन्य रक्षा पोतों का निर्माण कर रहा है, साथ ही INS तिर के मरम्मत कार्य को भी कत्तुपल्ली शिपयार्ड में पूरा कर रहा है।