Daily Current Affairs / कोनेरु हम्पी बनीं FIDE महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला:
Category : Sports Published on: July 22 2025
जॉर्जिया के बाटुमी में आयोजित FIDE महिला विश्व कप 2025 में कोनेरु हम्पी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीन की सॉन्ग यूक्सिन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनने का गौरव प्राप्त किया।