केरल ने चांगनाशेरी में चंडीगढ़ को 34-31 से हराकर पहली बार सीनियर नेशनल मेन्स हैंडबॉल चैम्पियनशिप का खिताब जीता।
केरल के देवेंद्र को 'चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' का पुरस्कार मिला, जबकि राहुल को 'सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर' और सुजीत को 'सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट विंग खिलाड़ी' का पुरस्कार मिला।