कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम को 36 रनों से मात देने के साथ इस ट्रॉफी को खिताब पांचवीं बार अपने नाम किया है।
रविचंद्रन स्मरण के 101 रन और अभिनव मनोहर के विस्फोटक 79 रन की बदौलत कर्नाटक ने 50 ओवर में 348/6 का स्कोर बनाया।