Category : InternationalPublished on: November 29 2023
Share on facebook
हाल ही में जापान, चीन व दक्षिणी कोरिया फिर से त्रिपक्षीय बैठक के लिए राजी हो गए हैं।
जापान, चीन और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री अपने नेताओं के बीच शिखर सम्मेलन की तैयारी करने में तेज़ी लाने पर सहमत हुए हैं।
वर्ष 2019 के बाद से तीनों देशों के बीच यह पहली त्रिपक्षीय शिखर बैठक होगी।
जापान की विदेश मंत्री कामिकावा योको और उनके चीनी व दक्षिण कोरियाई समकक्षों, वांग यी और फाक चिन ने रविवार को दक्षिण कोरिया के पुसान शहर में चार साल में पहली विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक की।
तीनों मंत्री इस बात पर सहमत हुए कि क्षेत्रीय और वैश्विक शांति तथा समृद्धि के लिए दूरदर्शी परिप्रेक्ष्य के साथ व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा देना आवश्यक है।
दक्षिण कोरिया, जापान और चीन का पहला त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन 2008 में आयोजित किया गया था।