भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के प्रमुख संजय अरोड़ा को महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल (SSB) के पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
वह कुमार राजेश चंद्रा का स्थान लेंगे।
1985 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी चंद्रा ने जनवरी 2019 में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया था। 31 दिसंबर को वह सेवानिवृत्त होंगे।
1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के अधिकारी संजय अरोड़ा को अगस्त में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का महानिदेशक नियुक्त किया गया था और उन्होंने 1 सितंबर को भारत-चीन LAC सुरक्षा बल की कमान संभाली थी।