Category : Appointment/ResignationPublished on: February 11 2025
Share on facebook
मैमून आलम (IRS) को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत दिल्ली स्थित इस्पात मंत्रालय में निदेशक नियुक्त किया गया है, जिसका चयन राजस्व विभाग की सिफारिश पर किया गया है।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के आदेश के अनुसार, वे पांच वर्षों तक या अगले आदेश तक सेवा करेंगी, और उनके कर प्रशासन व नीति निर्माण के अनुभव से मंत्रालय की रणनीतिक पहलों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।