भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने नेपाल में 900 मेगावाट (MW) जलविद्युत परियोजना में 290 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।
इस निवेश के साथ, IREDA GMR अपर करनाली हाइड्रो पावर लिमिटेड और करनाली ट्रांसमिशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, नेपाल दोनों में 10% हिस्सेदारी सुरक्षित कर लेगा।
900 मेगावाट की अपर करनाली जलविद्युत विद्युत परियोजना एसजेवीएन लिमिटेड (पूर्व में सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड) के सहयोग से विकसित की जा रही है।
परियोजना का उद्देश्य नेपाल में पनबिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाना, क्षेत्रीय ऊर्जा जरूरतों और स्थायी ऊर्जा संसाधनों के विकास दोनों में योगदान देना है।