Category : Important DaysPublished on: October 24 2023
Share on facebook
हिम तेंदुआ के सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष 23 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस मनाया जाता है।
हिम तेंदुआ हिमाचल प्रदेश और लद्दाख का राजकीय पशु है।
हिम तेंदुओं की खाल के लिए किए जाने वाले अवैध शिकार और हाल के वर्षों में उच्च हिमालय में मानवीय आवागमन से इनकी संख्या में कमी दर्ज की जा रही है।
हिम तेंदुआ 3000 लेकर 4500 मीटर की ऊंचाई में नंदा देवी जैव विविधता क्षेत्र, गंगोत्री नेशनल पार्क, अस्कोट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी आदि क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
हिम तेंदुआ या ‘स्नो लेपर्ड’ को ‘पहाड़ों का भूत’ भी कहा जाता है।
हिम तेंदुए को IUCN रेड लिस्ट में सुभेद्य (Vulnerable) की सूची में रखा गया है।
इस दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 2013 की बिश्केक घोषणा के साथ की गई थी।
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2009 में प्रोजेक्ट हिम तेंदुआ की शुरुआत की गई थी।