Daily Current Affairs / ‘कला सेतु - रियल टाइम भाषा तकनीक भारत के लिए’ चैलेंज की शुरुआत, स्वदेशी AI समाधान को मिलेगा बढ़ावा:
Category : National Published on: July 10 2025
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने WaveX स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘कला सेतु’ चैलेंज शुरू किया है। यह राष्ट्रीय पहल भारत के अग्रणी AI स्टार्टअप्स को आमंत्रित करती है कि वे टेक्स्ट आधारित इनपुट से ऑडियो, वीडियो और ग्राफिक कंटेंट को स्वत: जनरेट करने वाले बहुभाषी समाधान विकसित करें, जिससे डिजिटल भारत को नई गति मिले।