Daily Current Affairs / इंदौर ने देश की पहली क्यूआर-कोड आधारित डिजिटल पता प्रणाली शुरू की:
Category : State Published on: July 07 2025
मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम ने देश की पहली डिजिटल हाउस एड्रेस प्रणाली की शुरुआत की है, जिसमें हर घर के बाहर एक विशेष क्यूआर कोड वाली डिजिटल प्लेट लगाई जा रही है। इस परियोजना की शुरुआत वार्ड क्रमांक 82 (सुदामा नगर) से पायलट आधार पर की गई है।