Daily Current Affairs / इंडीक्यूब का IPO ₹700 करोड़ जुटाने को तैयार, प्रवर्तक ₹50 करोड़ के शेयर बेचेंगे:
Category : Business and economics Published on: July 21 2025
बेंगलुरु स्थित वर्कप्लेस सॉल्यूशन्स कंपनी इंडीक्यूब ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए ₹225–₹237 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी इस IPO से ₹700 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है, जिसमें ₹650 करोड़ नए शेयरों की बिक्री के माध्यम से और ₹50 करोड़ के शेयर प्रवर्तक ऋषि दास और मेघना अग्रवाल द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे।