साईराज परदेशी ने एशिया यूथ और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पुरुषों के 81 किलोग्राम वर्ग में कुल 310 किलोग्राम वजन उठाकर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता और तीन राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बनाए।
संजना ने महिलाओं के 76 किलोग्राम वर्ग में कुल पांच रजत पदक (तीन यूथ और दो जूनियर वर्ग में) जीते, जिसमें स्नैच में 90 किलोग्राम और क्लीन और जर्क में 120 किलोग्राम वजन उठाया।