Daily Current Affairs / पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत ‘निस्तार’ नौसेना को सौंपा गया:
Category : Defense Published on: July 11 2025
हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल ‘निस्तार’ 8 जुलाई 2025 को भारतीय नौसेना को सौंपा गया। यह पोत 300 मीटर गहराई तक सैचुरेशन डाइविंग करने में सक्षम है और इसमें अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग हुआ है।