गुजरात के पांच गांवों में भारत की पहली 'बालिका पंचायत' गठित की गई

गुजरात के पांच गांवों में भारत की पहली 'बालिका पंचायत' गठित की गई

Daily Current Affairs   /   गुजरात के पांच गांवों में भारत की पहली 'बालिका पंचायत' गठित की गई

Change Language English Hindi

Category : National Published on: June 20 2022

Share on facebook
  • गुजरात के कच्छ जिले के पांच गांवों में देश की पहली 'बालिका पंचायत' शुरू की  गई है।
  • इस पहल का उद्देश्य लड़कियों के सामाजिक और राजनीतिक विकास को बढ़ावा देना और राजनीति में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
  • यह कच्छ जिले के कुनारिया, मस्का, मोटागुआ और वडसर गांवों में  शुरू किया गया  है। 
  • यह पहल गुजरात सरकार के महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत की गई है।
Recent Post's