Category : Business and economicsPublished on: December 13 2024
Share on facebook
भारत और रूस 4 अरब डॉलर के रक्षा समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें रूस के वोरोनेझ रडार सिस्टम को भारत में लाने की योजना है, जो भारत की वायु रक्षा प्रणाली को अत्याधुनिक बनाएगा और एशिया तथा हिंद महासागर क्षेत्र में निगरानी व खतरों का पता लगाने की क्षमता को बढ़ाएगा।
वोरोनेझ रडार सिस्टम, जिसे अल्माज-आंतेय कॉरपोरेशन ने विकसित किया है, 10,000 किलोमीटर तक की कुल रेंज, 8,000 किलोमीटर की वर्टिकल रेंज और 6,000 किलोमीटर की क्षैतिज रेंज में बैलिस्टिक मिसाइलों, लड़ाकू विमानों और अंतरमहाद्वीपीय आईसीबीएम्स जैसी वस्तुओं का पता लगाने और ट्रैकिंग की क्षमता रखता है।