Category : InternationalPublished on: June 03 2023
Share on facebook
भारत और नेपाल ने व्यापार और वाणिज्य, सीमा पार पेट्रोलियम पाइपलाइन, एकीकृत चेक पोस्ट के विकास और जलविद्युत परियोजना सहित विभिन्न क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए
इन समझौतों में से एक पारगमन की संशोधित भारत-नेपाल संधि है
इसके जरिए नेपाल के लोगों के लिए नए रेल रेल मार्गों के साथ-साथ भारत की अंतर्देशीय जलमार्ग सुविधा का उपयोग करने का प्रावधान किया गया है
दोनों देशों ने नए रेल लिंक स्थापित करके भौतिक संपर्क बढ़ाने का फैसला किया है
इसके अलावा नेपाली रेल कर्मियों को भारतीय रेलवे संस्थानों में प्रशिक्षण देने पर भी सहमति बनी है
नेपाल के सुदूर पश्चिमी क्षेत्र से संपर्क बढ़ाने के लिए शिरशा और जुलाघाट में दो और पुल बनाए जाएंगे।