एक्सरसाइज हरिमाऊ शक्ति–2025 राजस्थान के महाजन फ़ील्ड फ़ायरिंग रेंज में 5–18 दिसंबर 2025 तक आयोजित हो रही है।
भारतीय दल में मुख्य रूप से डोगरा रेजीमेंट शामिल है, जबकि मलेशिया की ओर से 25वीं रॉयल मलेशियन आर्मी बटालियन भाग ले रही है।
अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के अध्याय VII के तहत उप-पारंपरिक अभियानों का अभ्यास करना है—विशेषकर आतंकवाद-रोधी कार्रवाइयों, खोज और नष्ट (search & destroy) मिशन, हेलिबोर्न ऑपरेशन आदि का तालमेल बनाना।