Daily Current Affairs / भारत और बहरीन ने रक्षा व व्यापार संबंधों को मजबूत किया
Category : International Published on: November 06 2025
भारत और बहरीन ने नई दिल्ली में आयोजित पांचवीं उच्च संयुक्त आयोग (High Joint Commission) बैठक में रक्षा और व्यापारिक सहयोग को और गहरा करने पर सहमति जताई। बैठक की सह-अध्यक्षता डॉ. एस. जयशंकर और डॉ. अब्दुल्लतीफ़ बिन राशिद अल ज़यानी ने की। दोनों देशों ने विशेष रूप से नौसैनिक क्षेत्र में रक्षा सहयोग को दोहराया और व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA), द्विपक्षीय निवेश संधि (BIT) तथा दोहरा कराधान बचाव समझौते (DTAA) पर बातचीत शुरू की। उन्होंने आतंकवाद-रोधी, साइबर सुरक्षा, और फिनटेक, स्वास्थ्य व अंतरिक्ष जैसे नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति जताई। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 1.64 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुका है, जो रणनीतिक और आर्थिक संबंधों की मजबूती को दर्शाता है।