Daily Current Affairs / आईआईसीए और डब्ल्यूएनएस ने सीएसआर, ईएसजी और सस्टेनेबिलिटी पर वाईब्रेंट कार्यक्रम किया लॉन्च
Category : Business and economics Published on: November 14 2025
भारतीय कॉर्पोरेट कार्य संस्थान (IICA) ने WNS Global Services के सहयोग से IICA–WNS वाईब्रेंट CSR, ESG एवं सस्टेनेबिलिटी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम ऐसे भावी नेताओं को तैयार करने का उद्देश्य रखता है जो व्यापारिक सफलता को सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी से जोड़ें। इस अवसर पर IICA के महानिदेशक और CEO श्री ज्ञानेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि भारत का CSR व्यय FY 2014–15 में ₹10,065.93 करोड़ से बढ़कर FY 2023–24 में ₹34,908.75 करोड़ हो गया है। छह महीने का यह कार्यक्रम शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों के सहयोग से छात्रों को सतत और जिम्मेदार व्यवसायिक प्रथाओं में प्रशिक्षित करेगा।