Daily Current Affairs / मेजबान केरल ने सीनियर पुरुष हैंडबॉल राष्ट्रीय खिताब जीता:
Category : Sports Published on: January 02 2025
केरल ने चंडीगढ़ को 34-31 से हराकर अपना पहला सीनियर नेशनल पुरुष हैंडबॉल चैम्पियनशिप खिताब जीता। टूर्नामेंट का फाइनल कल केरल के चंगनास्सेरी में हुआ। केरल पहली बार फाइनल में पहुंचा था, उसने सेमीफाइनल में सर्विसेज को हराया था, जबकि चंडीगढ़ ने भारतीय रेलवे को हराकर अपना स्थान सुरक्षित किया।