Category : Science and TechPublished on: August 28 2024
Share on facebook
गोपीचंद थोटाकुरा ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड-25 मिशन में शामिल होकर भारत के पहले नागरिक अंतरिक्ष पर्यटक बने हैं।
एयरोनॉटिकल पढ़ाई: गोपीचंद थोटाकुरा ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लॉस एंजेल्स (UCLA) से की है।
गोपीचंद थोटाकुरा ने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड-25 मिशन में चालक दल के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष यात्रा कर पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बनने का गौरव प्राप्त किया।