Daily Current Affairs / जीसीसी ने क्षेत्रीय यात्रा को सरल बनाने के लिए वन-स्टॉप ट्रैवल सिस्टम मंज़ूर किया
Category : International Published on: November 18 2025
गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) ने अपने छह सदस्य देशों में यात्रा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऐतिहासिक वन-स्टॉप ट्रैवल सिस्टम को मंज़ूरी दी है। दिसंबर 2025 से यूएई और बहरीन इस पहल का पायलट संचालन करेंगे, जहां यात्री प्रस्थान से पहले ही इमिग्रेशन, कस्टम्स और सिक्योरिटी जैसी सभी जांचें एक ही स्थान पर पूरा कर सकेंगे। आगमन पर उन्हें दोबारा जांच नहीं करानी होगी। एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित यह प्रणाली आगे अन्य जीसीसी देशों में भी लागू होगी और 2030 तक प्रस्तावित क्षेत्रीय रेल नेटवर्क व यूनिफाइड टूरिस्ट वीज़ा योजना को और मजबूती देगी।