Category : ObituariesPublished on: February 11 2025
Share on facebook
नामीबिया के पहले राष्ट्रपति सैम नुजोमा का 95 वर्ष की आयु में निधन, उन्होंने 1990 में दक्षिण अफ्रीका की गुलामी से नामीबिया को स्वतंत्र कराया और उन्हें देश का "राष्ट्रपिता" माना जाता है।
नुजोमा को एक करिश्माई और मार्क्सवादी नेता माना जाता था , वे पश्चिमी देशों के प्रखर विरोधी थे और अफ्रीका के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों जैसे नेल्सन मंडेला और रॉबर्ट मुगाबे के समकालीन थे।