Daily Current Affairs / भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस: 4 वैश्विक विश्वविद्यालयों को दिए गए इरादे पत्र; ₹4,000 करोड़ की शिक्षा परियोजनाएं घोषित:
Category : National Published on: July 31 2025
अखिल भारतीय शिक्षा समागम (ABSS) में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चार विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में अपने कैंपस स्थापित करने के लिए इरादे पत्र (LoIs) सौंपे। इनमें ऑस्ट्रेलिया के तीन विश्वविद्यालय — वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, विक्टोरिया यूनिवर्सिटी और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी — तथा यूनाइटेड किंगडम का ब्रिस्टल विश्वविद्यालय शामिल है। उन्होंने ₹4,000 करोड़ की शिक्षा परियोजनाओं की भी घोषणा की और बताया कि भारत में कुल 15 विदेशी संस्थान कैंपस स्थापित कर सकते हैं।