Category : InternationalPublished on: April 03 2023
Share on facebook
भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली G20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह की बैठक गुजरात के गांधीनगर में शुरू हुई।
बैठक का उद्घाटन प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा और संचार राज्य मंत्री देवसिंह चौहान ने किया।
तीन दिवसीय आयोजन में जी20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और नौ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग 100 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन की दूसरी शेरपा बैठक केरल के रमणीय गांव कुमारकोम में शुरू हुई। भारत के शेरपा अमिताभ कांत की अध्यक्षता में होने वाले इस आयोजन में G20 सदस्य देशों के 120 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।