Daily Current Affairs / युद्ध अभ्यास मित्र शक्ति-2025
Category : Defense Published on: November 12 2025
भारत और श्रीलंका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास “युद्ध अभ्यास मित्र शक्ति-2025” का 11वां संस्करण 10 नवंबर 2025 को कर्नाटक के बेलगावी स्थित फॉरेन ट्रेनिंग नोड में शुरू हुआ, जो 23 नवंबर तक चलेगा। इस अभ्यास में भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट के 170 जवान और श्रीलंका की गजाबा रेजिमेंट के 135 सैनिक, साथ ही दोनों देशों की वायुसेना के कर्मी भाग ले रहे हैं। यह अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के अध्याय VII के अंतर्गत आतंकवाद-रोधी और उप-पारंपरिक अभियानों पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य रक्षा सहयोग, पारस्परिक संचालन क्षमता और शांति स्थापना व मानवीय मिशनों में तालमेल को मजबूत करना है।