Daily Current Affairs / दीपिका को नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार गोल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्किल अवॉर्ड:
Category : Awards Published on: July 18 2025
भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड दीपिका को 2024–25 का Poligras Magic Skill Award मिला है। उन्हें यह सम्मान फरवरी में भुवनेश्वर में खेले गए FIH प्रो लीग मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ एकल प्रयास से किए गए गोल के लिए मिला। यह पुरस्कार 4 से 13 जुलाई के बीच हुए ग्लोबल फैन वोटिंग से तय हुआ।