Daily Current Affairs / CERT ने AIIMS की वेबसाइट में खामी को दुरुस्त किया जिससे अंग दाताओं की संवेदनशील जानकारी उजागर हो रही थी:
Category : National Published on: July 29 2025
AIIMS, नई दिल्ली के अंग पुनःप्राप्ति बैंकिंग संगठन (ORBO) की वेबसाइट में एक गंभीर सुरक्षा खामी पाई गई, जिससे स्वैच्छिक अंग और ऊतक दाताओं की व्यक्तिगत और चिकित्सकीय जानकारी उजागर हो रही थी। एक स्वतंत्र साइबर सुरक्षा शोधकर्ता द्वारा इस खामी की पहचान की गई और फिर इसे CERT ने ठीक कर दिया। यह खामी दाताओं की पहचान, स्वास्थ्य विवरण और संपर्क सूचनाओं तक बिना रोक-टोक पहुंच की अनुमति दे रही थी।