केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों को किफायती दरों पर डी.ए.पी. की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए 01.01.2025 से अगले आदेश तक एन.बी.एस. सब्सिडी के परे डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डी.ए.पी.) पर एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार को मंजूरी दी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों को किफायती दरों पर डी.ए.पी. की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए 01.01.2025 से अगले आदेश तक एन.बी.एस. सब्सिडी के परे डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डी.ए.पी.) पर एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार को मंजूरी दी

Daily Current Affairs   /   केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों को किफायती दरों पर डी.ए.पी. की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए 01.01.2025 से अगले आदेश तक एन.बी.एस. सब्सिडी के परे डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डी.ए.पी.) पर एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार को मंजूरी दी

Change Language English Hindi

Category : National Published on: January 06 2025

Share on facebook
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों को किफायती मूल्यों पर डी.ए.पी. की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 01.01.2025 से अगले आदेश तक एन.बी.एस. सब्सिडी @ 3,500 रुपये प्रति मीट्रिक टन से आगे निकलने के लिए उर्वरक विभाग के एक बार के विशेष पैकेज को मंजूरी दे दी है।
  • इस विशेष पैकेज का वित्तीय प्रभाव लगभग 3,850 करोड़ रुपये अनुमानित है, जिससे किसानों को सस्ते और किफायती मूल्य पर डी.ए.पी. उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा।
Recent Post's